टरैक्टर से टकराई सवारी जीप


ज़िला बलरामपुर टरैक्टर से टकराई सवारी जीप।


तकरीबन 5 लोगों की दर्दनाक मौत की खबर। कई लोग गंभीर रूप से घायल।


घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।


घायलों को डायल 112 वह एंबुलेंस की मदद से संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया।


नगर कोतवाली के बरवलिया गांव के पास हुई घटना।



बलरामपुर से अल्ताफ़ नफ़ीस खान की ख़ास रिपोर्ट