एसडीएम बांगरमऊ अक्षत वर्मा बने गरीबों के मसीहा 


उन्नाव/फतेहपुर खालसा की एक महिला लगातार प्रधान से पीड़ित होकर चक्कर लगाने के बाद आखिर आईएस बांगरमऊ अक्षत वर्मा की चौखट मिला न्याय।बांगरमऊ तेज तर्रार एसडीएम अक्षत वर्मा से भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के यूपी कार्यकारी अध्यक्ष उत्तराखंड जन संपर्क प्रमुख शादाब अली ने मुलाकात के दौरान कि कई अहम मुद्दों पर बात कीअक्सर ग्राम सभाओ में प्रधानों के खिलाफ बोलने पर ग़रीब लोगों को मिल रही हैं थी धमकियां वहीं भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के यूपी कार्यकारी अध्यक्ष उत्तराखंड जन संपर्क प्रमुख शादाब अली व जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह चौहान द्वारा जब कई ग्राम सभाओं के बारे में एसडीएम अक्षत वर्मा जी को अवगत कराया तो लिया तत्काल संज्ञान और कुड़ीना के ग्राम सभा की मांगी तत्काल रिपोर्ट और देने पर होगी बीडियो  सेक्रेटरी पर सख्त कारवाई। 


वहीं कई और ग्राम सभाओं पर भी जल्द उठेगा बड़ा पर्दा


बारी बारी से लूटने वालो ग्राम सभा में गरीब जनता को गुंडे प्रधान बीडियो व सेक्रेटरी की मिलीभगत से नहीं होती थी कोई कार्रवाई पर अब चुनाव की तारीख के नजदीक आते ही एसडीएम अच्छे वर्मा ने बताया कि इनके सबके खिलाफ सख्त होगी कार्रवाई


कई ग्राम सभाओ के प्रधानों के खिलाफ अब होगी सख्त कार्रवाई और इतना ही नहीं जिनके इशारों पर गरीब विधवाओं लोगों के हकों पर डाला गया है डाका अब नहीं है उनकी खैर  अक्षत वर्मा  कड़ा निर्देश



रिपोर्ट मोहम्मद इरफान खान बांगरमऊ उन्नाव


Popular posts
मानवता की सेवा को अपना परम उद्देश्य मानने वाली संस्था
Image
पूनम जीत वेलफेयर सोसाइटी समाजसेवी संस्था के कार्यालय का किया गया  उदघाटन 
Image
धुंआधार होती है नेपाल और भारत से अवैद्म सामानों की तस्करी
Image
उन्नाव  सरकार व  क्षेत्रीय कार्यशाला पूर्व मध्य क्षेत्र, लखनऊ पीआईबी के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप क एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजन उन्नाव जनपद  के कमला भवन में संपन्न हुआ। जिसकी  अध्यक्षता  उन्नाव जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने दीप जलाकर पत्रकार वार्तालाप कार्यक्रम  प्रारंभ  हुआ
Image