दिनदहाड़े घर के बाहर खड़ी बाइक हुई चोरी चोर हुआ कैमरे में कैद


उन्नाव/गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गोपीनाथ पुरम से दोपहर लगभग 3:15 पर चोरो ने बाइक पर किया हाथ साफ।


गंगाघाट के गोपीनाथपुरम  निवासी  रविन्द्र विश्कर्मा ने बताया कि आज दोपहर लगभग 3:15बजे दोपहर में घर के बाहर उनके भाई की बाइक रोज की तरह खड़ी हुई थी। जिसका नम्बर UP35 Y 6972 हौंडा स्टैनर काली कलर थी। जो कि चोरी हो गई। 
रविन्द्र ने बताया कि काफी देर तक खोजने पर बाइक का कोई पता नहीं चला ।वही घर की गली में ही एक घर मे लगे सी सी टी वी कैमरे में जब देखा गया तो उसमें साफ देखा जा रहा हैं। कि कोई उनकी बाइक चुरा कर ले जा रहा हैं। 


तुरन्त 112 पर काल कर पुलिस को सूचित किया।  व मौके पर पुलिस पहुंच कर बाइक की सारी डिटेल ले गए। व कैमरे से प्राप्त फ़ोटो भी पुलिस को दे दी।
अब पुलिस क्या कार्यवाही करती हैं देखना है। जब सभी साक्ष्य उनके सम्मुख हैं।


रिपोर्ट विजय बहादुर के साथ मोहम्मद इरफान खान उन्नाव