चेकिंग के दौरान थाना पुलिस ने पकड़े शातिर बाइक चोर


उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद मैं एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत क्षेत्र अधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण में थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान कुछ बाइक सवारों को रुका और उनसे उनके कागज दिखाने को कहा तो वह कागज नहीं दिखा पाए और देख कर नंबर प्लेट ऑफर नंबर फर्जी होने के शक में दो बाइक चोरों राहुल कश्यप पुत्र कमलेश निवासी शंभू नगर थाना शिकोहाबाद उम्र 18 साल और राजीव सक्सेना पुत्र राकेश सक्सेना  उम्र 19 साल  ककरौली ग्राम  थाना नवाबगंज  फर्रुखाबाद  हाल ही निवासी पता  कंचन यादव  थाना शिकोहाबाद के निवासी हैं  उनके कब्जे से  पांच मोटरसाइकिल फर्जी नंबर प्लेट गिरफ्तार किया इस दौरान मौके का फायदा उठाकर बाकी उनके साथी फरार होगे पकड़े हुए दोनों वाहन चोर अभियुक्तों पर मुकद्दमा 68/20 धारा 41/102  cRpc 420/411/413 मैं मुकदमा पंजीकृत किया गया है जिसमें पकड़ने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार उप निरीक्षक प्रमोद कुमार उप निरीक्षक ओमपाल कॉन्स्टेबल खजांची हॉस्टल मुकेश कुमार कॉन्स्टेबल आलोक गौतम राजकुमार आदि पुलिस टीम शामिल रही।


रिपोर्ट
किशेन्द्र कुमार
ब्यूरो फ़िरोज़ाबाद


Popular posts
मानवता की सेवा को अपना परम उद्देश्य मानने वाली संस्था
Image
पूनम जीत वेलफेयर सोसाइटी समाजसेवी संस्था के कार्यालय का किया गया  उदघाटन 
Image
एसडीएम बांगरमऊ अक्षत वर्मा बने गरीबों के मसीहा 
Image
धुंआधार होती है नेपाल और भारत से अवैद्म सामानों की तस्करी
Image
उन्नाव  सरकार व  क्षेत्रीय कार्यशाला पूर्व मध्य क्षेत्र, लखनऊ पीआईबी के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप क एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजन उन्नाव जनपद  के कमला भवन में संपन्न हुआ। जिसकी  अध्यक्षता  उन्नाव जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने दीप जलाकर पत्रकार वार्तालाप कार्यक्रम  प्रारंभ  हुआ
Image