बिजली विभाग की घोरलापरवाही से एक व्यक्ति की गई जान 


उन्नाव/प्राप्त जानकारी को अनुसार आज दिनांक 19.2.2020को शाम 6 बजे तमोरिया बुजुर्ग  परगना बांगरमऊ तहसील बांगरमऊ जिला उन्नाव  मे संजय पुत्र छोटेलाल आयु 35वर्ष निवासी अरगूपुर से लाइट ठीक करने के लिए बिजली के खम्भे पर चढा था कि अचानक बिजली आ जाने से उस व्यक्ति के करेन्ट लग जाने के कारण  मौके पर मौत हो गई  ये हादसा जब हुआ था गांव मे जानकारी होने पर पूरे गांव मे कोहराम मच गया अौर पूरे गांव मे मातम सा छा  गया परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल है गया है


ब्यूरो रिपोर्ट विजय बहादुर सिंह उन्नाव