मानवता की सेवा को अपना परम उद्देश्य मानने वाली संस्था


ग़ाज़ीपुर।  ऑल इंडिया पयामे इन्सानियत फोरम ग़ाज़ीपुर यूनिट के द्वारा आज दिनाँक 11 /12/2019 दिन बुधवार को कैथवलिया स्थित बेसिक प्राइमरी स्कूल ग़ाज़ीपुर में बच्चों के मध्य कापी-क़लम आदि वितरित किया गया।
  इस अवसर पर आबिद हुसैन, तारिक अब्दुल्लाह,असग़र अली,रिंकू सिंह,फ़ैज़ अहमद,उमर अब्बासी,अब्दुल हसीब और नजमुस्साकिब अब्बासी नदवी समेत स्कूल का स्टॉफ मौजूद था।
  इस अवसर पर फोरम के वालंटियर्स ने कहा कि मानवता की सेवा ही हमारा परम् उद्देश्य है। इस तरह के आयोजन हमें एक दूसरे की तकलीफों और आवश्यकताओं को समझने और उनके निराकरण में अपना हर सम्भव सहयोग प्रदान करने की प्रेरणा देते हैं।



फोरम का परिचय कराते हुए वालंटियर्स ने बताया कि  विश्वविख्यात विद्वान हज़रत मौलाना अली मियाँ नदवी रह. द्वारा सन् 1974 ई० में "अखिल भारतीय मानवता का संदेश अभियान" की स्थापना की गई थी। फोरम अपने स्थापना दिवस से ही निरन्तर देशवासियों में आपसी प्रेम, सद्भावना और सौहार्द को सुदृढ़ करते हुए देशवासियों को राष्ट्रसेवा में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित करता आ रहा है। फोरम की ओर से देश के विभिन्न राज्यों के सरकारी अस्पतालों में साप्ताहिक फल वितरण, जेल व अन्य स्थानों पर चिकित्सा शिविर,रक्त-दान शिविर, ठण्डियों में कम्बल वितरण,गर्मियों में निःशुल्क प्याऊ,वृक्षारोपण,ग़रीब गांव को गोद लेना,कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम, कार्नर मीटिंग,सेमीनार, पुस्तक मेला एवं विभिन्न प्रतियोगिता का आदि का आयोजन समय-समय पर किया जाता है।


Popular posts
पूनम जीत वेलफेयर सोसाइटी समाजसेवी संस्था के कार्यालय का किया गया  उदघाटन 
Image
एसडीएम बांगरमऊ अक्षत वर्मा बने गरीबों के मसीहा 
Image
धुंआधार होती है नेपाल और भारत से अवैद्म सामानों की तस्करी
Image
उन्नाव  सरकार व  क्षेत्रीय कार्यशाला पूर्व मध्य क्षेत्र, लखनऊ पीआईबी के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप क एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजन उन्नाव जनपद  के कमला भवन में संपन्न हुआ। जिसकी  अध्यक्षता  उन्नाव जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने दीप जलाकर पत्रकार वार्तालाप कार्यक्रम  प्रारंभ  हुआ
Image